दो पुलिसकर्मियों का बीयर पीते वीडियो वायरल - ऑन ड्यूटी बीयर पीने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल
मथुरा में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पुलिसकर्मियों का ऑन ड्यूटी बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में दोनों पुलिसकर्मी बेखौफ होकर पार्टी कर रहे हैं.
मथुरा : जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस बूथ के सामने दो पुलिसकर्मी खुलेआम बीयर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. ऑन ड्यूटी वर्दी में बीयर पार्टी करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है. वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी बिना किसी भय के खुलेआम चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बीयर पी रहे हैं. वायरल वीडियो मंडी चौराहे के नजदीक कृष्णा नगर चौकी से चंद कदमों पर ट्रैफिक पुलिस बूथ के पास का बताया जा रहा है. जब इस संबंध में सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई भी वीडियो संज्ञान में नहीं आया है. अगर इस तरह का कोई मामला प्रकाश में आता है तो जांच कराकर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.