उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए चिकित्सा अधिकारी का वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला

प्रदेश में इन दिनों चरण वंदना का दौर है. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के पैर छूते नजर आ रहे हैं. मामला जनपद मथुरा के एक कस्बे का है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी और भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए चिकित्सा अधिकारी का वीडियो वायरल
भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए चिकित्सा अधिकारी का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 23, 2021, 2:17 AM IST

मथुरा :जनपद के गोवर्धन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जिस दौरान गोवर्धन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता और विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह एक्स-रे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे, उसी दौरान गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. बीके सिसोदिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी और विधायक की चरण वंदना करने का वीडियो वायरल हो गया.

प्रदेश में इन दिनों चरण वंदना का दौर है. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के पैर छूते नजर आ रहे हैं. मामला जनपद मथुरा के एक कस्बे का है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी और भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

भाजपा विधायक की चरण वंदना करते हुए चिकित्सा अधिकारी का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें :आज होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन

बताया जाता है कि शुक्रवार को एक्स-रे मशीन का उद्घाटन होना था और इसी कार्यक्रम में सीएमओ रचना गुप्ता व विधायक ठा. कारिंदा सिंह शामिल होने पहुंचे थे. तभी गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डीके सिसोदिया सीएमओ मैडम और विधायक के सामने 'नत मस्तक' हो गए. लोगों को यह कहते सुना गया कि पैर पड़ने में बुराई क्या है. इससे आशीर्वाद ही मिलता है. फिर कुर्सी भी सलामत रहती है.

एसडीएम ने कहा करेंगे जांच

वहीं, जब चिकित्सा अधिकारी के चरण वंदना करते हुए वायरल वीडियो के संबंध में गोवर्धन एसडीएम राहुल यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संबंध में जानकारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details