उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मंदिर के सेवायतों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पर एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया. इस पथराव की घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मंदिर के सेवायत पर पथराव.

By

Published : Sep 24, 2019, 5:49 PM IST

मथुरा : बीते दिनों बांके बिहारी मंदिर में सेवायत और कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद क्षुब्ध कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मंदिर में जमकर तांडव मचाया. इतना ही नहीं हमलावरों ने काफी देर तक पथराव कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. इस मारपीट और पथराव की घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें हमलावरों की दहशत गर्दी साफ तौर पर देखी जा सकती है.

मंदिर के सेवायत पर पथराव.

मंदिर के सेवायत पर पथराव

  • बेखौफ हमलावर ईट पत्थर की बौछार कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे थे.
  • बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मयूर गोस्वामी का आरोप है कि मंदिर में एक कर्मचारी रामबाबू ने उसकी जेब में हाथ डालकर जेब काटने की कोशिश की थी.
  • जेब काटने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी और हाथापाई हुई थी.
  • घटना के बाद कर्मचारी अपने कई साथियों को साथ लेकर केस कात्यानी पीठ मंदिर पहुंच गया और उसके चाचा को बंधक बना लिया.
  • पीड़ित मयूर गोस्वामी अपने भाई विशाल गोस्वामी के साथ जब मंदिर पहुंचे तो उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया गया.
  • घटना स्थल पर हमलावरों ने काफी देर तक पथराव किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
  • पीड़ित ने हमलावरों पर कई राउंड फायर करने का भी आरोप लगाया है.
  • घायलों को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details