मथुरा:7 जून को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस घटना में तुषार नाम के शख्स को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. अब इस घटना का वीडियो सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग होती दिख रही है.
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति तुषार द्वारा तहरीर देते हुए शिकायत की गई थी, जिसमें एक अभियुक्त जीतू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्हें भी चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.