उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल - दो पक्षों में लड़ाई का वीडियो वायरल

यूपी के मथुरा जिले में इन दिनों दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों तरफ से गोलियां और पत्थरबाजी होती दिख रही है. इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है.

दो पक्षों में संघर्ष.
दो पक्षों में संघर्ष.

By

Published : Jun 10, 2020, 6:21 PM IST

मथुरा:7 जून को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस घटना में तुषार नाम के शख्स को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. अब इस घटना का वीडियो सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग होती दिख रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा.

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति तुषार द्वारा तहरीर देते हुए शिकायत की गई थी, जिसमें एक अभियुक्त जीतू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्हें भी चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: खुले द्वारकाधीश मंदिर के द्वार, भक्तों ने भगवान के किए दर्शन

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है और जल्द ही वीडियो में दिख रहे लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.
अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details