मथुराः मांट क्षेत्र में हुए बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी कार्यक्रम में बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के नेता हरकत में आ गए हैं और उनके द्वारा इसकी पूरी जानकारी जुटाकर ऊपर शिकायत करने की बात कही जा रही है. बुधवार को मांट विकास खंड कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा विधायक श्याम सुंदर शर्मा पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामतीर्थ वर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए नजर आ रहे हैं. मांट विकास खंड कार्यालय के परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रामतीर्थ वर्मा ने बसपा विधायक श्याम सुंदर शर्मा को पहले माला पहनाकर उनका स्वागत किया. तस्वीर भेंट की उसके बाद उन्होंने विधायक के पैर छुए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.