उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खंड शिक्षा अधिकारी का बसपा विधायक की चरण वंदना करते वीडियो वायरल - विधायक की चरण वंदना करते वीडियो वायरल

यूपी के मथुरा जिले में सरकारी कार्यक्रम में बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के नेता हरकत में आ गए हैं और उनके द्वारा इसकी पूरी जानकारी जुटाकर ऊपर शिकायत करने की बात कही जा रही है.

विधायक की चरण वंदना
विधायक की चरण वंदना

By

Published : Mar 21, 2021, 7:42 AM IST

मथुराः मांट क्षेत्र में हुए बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी कार्यक्रम में बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के नेता हरकत में आ गए हैं और उनके द्वारा इसकी पूरी जानकारी जुटाकर ऊपर शिकायत करने की बात कही जा रही है. बुधवार को मांट विकास खंड कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा विधायक श्याम सुंदर शर्मा पहुंचे थे.

क्या है पूरा मामला
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामतीर्थ वर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बसपा विधायक की चरण वंदना करते हुए नजर आ रहे हैं. मांट विकास खंड कार्यालय के परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रामतीर्थ वर्मा ने बसपा विधायक श्याम सुंदर शर्मा को पहले माला पहनाकर उनका स्वागत किया. तस्वीर भेंट की उसके बाद उन्होंने विधायक के पैर छुए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः-पुलिस भर्ती में 20 फीसदी महिलाओं को मिली जगह: योगी

'सम्मान में पैर छुए'
वहीं जब खंड शिक्षा अधिकारी रामतीर्थ वर्मा से इस संबंध में बात करनी चाही तो वह कुछ भी कैमरे के सामने बोलने से से बचते नजर आए. उन्होंने ऑफ कैमरा कहा कि क्षेत्रीय विधायक के पैर सम्मान के लिए उन्होंने छुए थे, उनका कहना था कि किसी सम्मानीय के सम्मान के साथ पैर अगर छू लिए जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं है. मेरे वीडियो को गलत तरह से तोड़-मरोड़ कर वायरल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details