उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पलक झपकते ही एक लाख का चूना लगा गया चोर, CCTV में कैद हुई घटना - मथुरा चोरी कांड

मथुरा में दिन-दिहाड़े चोरी की घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शातिर चोर पलक झपकते ही बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर एक शख्स की बाइक पर लगे थैले से एक लाख रुपये निकाल कर रफूचक्कर हो गया. पुलिस सीसीटीवी से प्राप्त फोटो व फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है.

मथुरा में दिन-दिहाड़े चोरी
मथुरा में दिन-दिहाड़े चोरी

By

Published : Jul 23, 2021, 9:50 PM IST

मथुरा:धर्म की नगरी कही जाने वाली मथुरा नगरिया में चोरों का बोलबाला है. यहां, रात का वक्त छोड़िए दिन दहाड़े ही चोरी की घटनाएं कारित हो रही हैं. ताजा मामला राया थाना क्षेत्र का है. यहां, एक शख्स किसी काम के वास्ते बैंक से एक लाख रुपये निकालने गया था. एक वायरल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उस शख्स ने रुपये से भरे बैग को अपनी मोटरसाइकिल में लगे बैग में रखा. जिस पर शातिर चोरों की पहले से निगाह थी. जैसे ही शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट की. उधर, पीछे घात लगाकर बैठे चोर ने शातिराना अंदाज में रुपये से भरे थैले को पार कर भाग निकला. हालांकि, उस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसके सहारे पुलिस घटना को अंजाम देने वाले चोर को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

मथुरा में दिन-दिहाड़े चोरी
दरअसल, राया थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी गिर्राज सिंह गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालने पहुंचे थे. वो बैंक से रकम निकालकर अपनी मोटरसाइकिल में लगे बैग में रख दिया और हेलमेट लगा कर बाइक स्टार्ट कर चलने लगे. तभी पीछे से आए एक शातिर चोर ने बाइक के बैग में रखा रुपये से भरा थैला निकाल लिया और मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है कि उसके साथ कुछ अन्य साथी भी थे. गिर्राज सिंह को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने थाना राया में पूरे प्रकरण की जानकारी दी. शिकायत मिलते ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी. बहरहाल, पुलिस को घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ, जिसके सहारे पुलिस चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें-'कभी दान किए कपड़े पहनती थीं मायावती, अब महारानी बनकर भूल गईं वो दौर'

पीड़ित गिर्राज सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी उत्तम चंद पटेल ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अन्य सुराग भी लगे हैं. बताया गया कि ये शातिर चोर बैंक के अंदर भी गए थे. सीसीटीवी कैमरे से मिले चोरों के फोटो व फुटेज के आधार पर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details