उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः बेटी की मौत के बाद न्याय को भटक रहे परिजन, एसएसपी से लगाई गुहार

यूपी के मथुरा में बेटी की मौत के बाद न्याय नहीं मिलने पर सोमवार को परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को उसके ससुरालीजनों ने संतान न होने के कारण मार डाला है, जिसकी FIR दर्ज की गई है.

By

Published : Jan 28, 2020, 8:35 AM IST

etv bharat
मृतका के परिजन.

मथुराः18 जनवरी 2020 को सुरीर थाना क्षेत्र के खायरा गांव की रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता पिंकी की पेड़ से लटका शव मिला था. परिजनों का आरोप था कि पति सहित ससुरालीजनों ने ही संतान न होने के चलते पिंकी की फांसी लगाकर हत्या की है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है.

पीड़ित परिजन.

खुलेआम घूम रहे हैं आरोपी
पिंकी की मौत के बाद परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था. कई दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजन ग्रामीणों के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने बताया कि FIR होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. परिजनों का कहना है कि आरोपियों के साथ थाना पुलिस मिली हुई है.

यह भी पढ़ेंः-बदायूं: गंगा किनारे लगेगी अमरूद की बाग, किसान होंगे मालामाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details