उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दबंगों से परेशान परिवार को न्याय की दरकार

यूपी के मथुरा जिले में दबंगों के उत्पीड़न से परेशान पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे जिस मकान में रहते हैं, दबंग उसे जबरदस्ती खाली करवाना चाहते हैं. साथ ही दबंग आए दिन परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं.

दबंगों के खिलाफ शिकायत करता पीड़ित परिवार
दबंगों के खिलाफ शिकायत करता पीड़ित परिवार

By

Published : Jul 11, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:02 PM IST

मथुरा:गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयसिंह पुरा के रहने वाले नितिन कुमार का परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. नितिन कुमार का कहना है कि जिस मकान में वे रहते हैं, उस पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं. इसके चलते वे पीड़ित परिवार को घर खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि कोर्ट में मामला पहले से ही विचाराधीन है.

घर पर किसी का मालिकाना हक नहीं
दरअसल नितिन कुमार गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरसान हाउस मस्जिद वाली गली में काफी साल पहले किराए पर रहने के लिए आए थे. वह सालों से इसी मकान में रह रहे हैं. हालांकि कानूनी तौर पर इस मकान का कोई मालिक नहीं है. वहीं कुछ दबंग जो कि जयसिंह पुरा में ही रहते हैं, इस मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. दबंग पीड़ित परिवार को आए दिन नए-नए तरीकों से डराते धमकाते रहते हैं, ताकि वे मकान को खाली करके चले जाएं.

दबंगों पर कार्रवाई
शुक्रवार की देर रात्रि 12 दबंग लोग नितिन कुमार के घर में घुस गए और पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान एक दबंग ने नितिन कुमार को बंदूक दिखाकर धमकी दी कि वह अगर जल्द ही अपने परिवार के साथ मकान खाली कर नहीं गया तो उसका हश्र बहुत बुरा होगा. शोर शराबा सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग फरार हो गए.

एसएसपी ने दिया आश्वासन
जब सुबह पीड़ित परिवार गोविंद नगर थाने में दबंगों के खिलाफ शिकायत करने के लिए पहुंचा तो थाने में पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं जैसे ही गोविंद नगर थाना अध्यक्ष को जानकारी हुई कि पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर शिकायत करने के लिए पहुंचा है तो, वह भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंच गए. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details