उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, लूटा हुआ सामान सहित दो लुटेरे गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लुटेरों के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से लूटी गई कार बरामद की गई है.

गैंग का खुलासा.
गैंग का खुलासा.

By

Published : Apr 13, 2021, 3:47 PM IST

मथुराः थाना छाता पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर लुटेरों के गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने लुटे हुए वाहनों सहित दबोच लिया. बता दें कि 5 अप्रैल को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर छह अज्ञात बदमाशों द्वारा फरीदाबाद के किराना व्यापारी के साथ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

क्या है पूरा मामला
घटना दिनांक 5 अप्रैल 2021 की है, जब एक किराना व्यापारी से नेशनल हाईवे पर 6 अज्ञात बदमाशों के द्वारा अकबरपुर पुल पर असलहा दिखाकर कार लूट लिया गया था. इस संबंध में मदन मोहन ने थाना छाता पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसको लेकर छाता पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी के चलते पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की लूटी हुई कार और एक मोटरसाइकिल पर कुछ बदमाश नौगांव पेट्रोल पंप के पास खड़े हुए हैं.

सूचना के आधार पर छाता कोतवाली इंचार्ज रवि त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिनको देखकर बदमाश गाड़ियों को लेकर भागने लगे. पीछा करते वक्त लुटेरों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, तथा उसमें सवार बदमाश और बाइक पर बैठे बदमाश गाड़ियों को छोड़कर भाग निकले. भागते हुए बदमाशों में से दो बदमाशों को जिनके नाम कल्लू उर्फ कालू थाना हसनपुर पलवल और दूसरा बदमाश सरवन गुर्जर थाना पलवल का रहने वाली को पुलिस ने धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में वर्दी का रौद्र रूप, महिलाओं-बच्चियों को घसीट-घसीट कर पीटा

एसपी देहात श्रीचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना छाता जनपद मथुरा पुलिस द्वारा बीती रात्रि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इन अभियुक्तों के कब्जे से विगत 5 अप्रैल को व्यापारी से लूटी हुई कार बरामद हुई है. इन अभियुक्तों के नाम कल्लू लोहार, सरवन गुर्जर है. इन अभियुक्तों के कब्जे से व्यापारी की लूट हुई कार, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं एक तमंचा 12 बोर और कॉटेज बरामद किए गए हैं. इन अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, उन्हें भी गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details