मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे मिनी कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओंं को लिए सेवार्थ शिविर लगाया है. सोमवार को विहिप के मार्गदर्शक दिनेशजी भी कुंभ मेला क्षेत्र स्थित विहिप और बजरंग दल ब्रज प्रान्त के शिविर में पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. विहिप मार्गदर्शक दिनेशजी ने कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की और निर्देश भी दिए.
'संतों के मार्गदर्शन में करते हैं काम'
दिनेशजी ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कोर्ट में वाद दायर होने के प्रश्न पर कहा कि विहिप का एजेंडा प्रारंभ से ही श्रीराम जन्मस्थली, श्रीकृष्ण जन्मस्थली और बाबा विश्वनाथ काशी रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद संतों के मार्गदर्शन में काम करने वाला मंडल है. हमारा मंडल संतों का मार्गदर्शक वाला मंडल है. विहिप ने निश्चित किया कि हमारा उद्देश्य श्रीराम जन्मभूमि का सफलतापूर्वक निर्माण कराना है. पूरा ध्यान राम मंदिर पर है. उसका निर्माण पूरा होने तक विहिप किसी दूसरे विषय पर ध्यान नहीं देगी.
'राम मंदिर निर्माण के लिए विरोधियों से भी ले लेंगे निधि'
श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण निधि में अब तक कितनी सफलता मिली है. इस जवाब में कहा कि रामजी जन-जन के आराध्य हैं. इसलिए झुग्गी झोपड़ी से लेकर भवनों तक में रहने वाले सभी सनातन धर्मियों से निधि स्वीकार की जा रही है. निधि समर्पण में विरोधियों से दान लेने में भी कोई गुरेजन नहीं किया जा रहा है.