उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सड़क हादसे रोकेगी मथुरा पुलिस, वाहनो की सघन चेकिंग शुरू - Transport Department UP

आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रही है. मथुरा पुलिस को चेकिंग के दौरान कई वाहनों में अनियमितता मिली है.

मथुरा पुलिस वाहनों की सघन जांच करती हुई.

By

Published : Jul 18, 2019, 9:18 PM IST

आगरा: तेज रफ्तार और चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. विगत दिनों आगरा में हुए बस द्वारा भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी. जिसको देखते हुए अब मथुरा पुलिस की नींद खुलती नजर आ रही है. मथुरा पुलिस द्वारा मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है. बस ट्रक आदि वाहनों की फिटनेस आदि को चेक करते हुए, जिन में कमी पाई गई उन वाहनों पर कार्रवाई की गई.

मथुरा पुलिस वाहनों की सघन जांच करती हुई.

सघन चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस...

  • सड़क हादसों को देखते हुए अब मथुरा पुलिस की नींद खुलती नजर आ रही है.
  • एसपी ट्रैफिक डॉक्टर बृजेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने मांट टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • प्राइवेट बस सरकारी बस और ट्रक सहित चार पहिया वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई, जो वाहन ओवर स्पीड मिले उन वाहनों पर कार्रवाई की गई.
  • रोडवेज बस और प्राइवेट बसों की फिटनेस और सुरक्षा संबंधी उपकरणों की गहनता से जांच की गई.
  • बसों ट्रकों में सुरक्षा संबंधी उपकरणों की कमी पाई गई उन बसों, ट्रकों के ऊपर कार्रवाई की गई.

विगत दिनों बस द्वारा सड़क हादसे में कई लोगों की जानें चली गई थी. जिसको देखते हुए हम प्रयास कर रहे हैं कि सड़क हादसों में किसी तरह से कमी लाई जाए. जिसको लेकर अब हमने मुहिम चलाई है कि हमारे द्वारा बसों, ट्रकों चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी और उन कमी पाए जाने पर इस प्रकार के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.


बृजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details