मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली फाटक पर दुकान लगाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान इन लोगों ने न्याय की गुहार लगाई और कहा कि हम पुलिस से मांग करते हैं कि पुलिस निष्पक्ष होकर जांच कर कार्रवाई करे. अन्यथा वाल्मीकि समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक पर लगभग सारी दुकानें नॉनवेज की हैं. जहां वाल्मीकि समाज और खटीक समाज के बीच नॉनवेज की दुकान लगाने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.