मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर आई. बीती रात हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों को रोने पर मजबूर कर दिया. बरसात ने गेहूं की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. स्थानीय किसान फसलों के बर्बाद होने से काफी परेशान हैं.
मथुरा में छाता थाना क्षेत्र में स्थित पैगाम में बारिश और ओलों के चलते गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज बारिश ने किसान को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है. किसान अपनी फसल को देखकर सदमे में हैं. किसानों की कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई, जिसे उन्होंने दिन रात एक कर उगाया था. किसानों के आगे अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि बर्बाद हुई फसलों की भरपाई कैसे हो.अब किसान सरकार की तरफ मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं.