उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने मांगों को लेकर दिया धरना - डिप्लोमा इंजीनियर का धरना

अपनी लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

etvbharat
धरने पर बैठे कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 7, 2020, 2:13 AM IST

मथुरा:यूपी डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के पास एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि लंबे समय से हमारी मांगें लंबित चल रही हैं. इसके संबंध में कई बार अवगत कराने के बावजूद केवल आश्वासन मिला और मांगें पूरी नहीं हुईं. जिसके चलते एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है.

धरने पर बैठे कार्यकर्ता.
ये हैं मांगें-पुरानी पेंशन बहाली, प्रदेश के समस्त निगम अधिकारियों, सार्वजनिक उपक्रमों, प्राधिकरणों और शैक्षणिक संस्थानों आदि के डिप्लोमा इंजीनियर्स को राजकीय विभागों की भांति समान दर व समान तिथि से वेतन, भत्ते, कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि समस्त सेवा प्रदान की जाएं. जूनियर इंजीनियर को सेवा अवधि में 7 वर्ष से 14 वर्ष व 20 वर्ष की सेवा पर शत प्रतिशत पदोन्नति प्रदान की जाए.

हमारी विभिन्न मांगें लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं, जिसे लेकर हम जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार अवगत करा चुके हैं. फिर भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. इसके चलते हमारे द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है.
-सचिव योगेंद्र सिंह, जनपद सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details