उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम जाल में फंसाकर बना लेती थीं अश्लील वीडियो, धमकी देकर गैंग करता था वसूली, 2 महिलाएं सहित 4 गिरफ्तार - मथुरा अश्लील वीडियो गैंग

मथुरा में पुलिस ने बलात्कार के केस में फसाने की धमकी देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपी पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी देते थे. बदले में पैसे भी वसूल करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:01 PM IST

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने दी जानकारी

मथुरा: जनपद की थाना गोवर्धन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और रेप केस में फसाने की धमकी देने वाली गैंग की दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये और एक कार को भी बरामद किया है. लिया है. पुलिस के अनुसार इस गैंग की महिलाएं बड़ी ही चालाकी से लोगों को अपने प्रेम जाल में फसातीं थी. उसके बाद एक चुनी हुई जगह पर बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें बंधक बनाती थी. इसके बाद ब्लैकमेल कर मोटी रकम अपने अन्य पुरुष साथियों के साथ वसूल किया करती थी.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई है. इसके साथ ही उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा वसूला जा रहा है. इस मामले के संदर्भ में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में शामिल दो महिलाएं और दो पुरुष हैं. उनकी गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपये नगद और एक कार बरामद की है. आरोपियों ने पीड़ित से ढाई लाख रुपये वसूलने का प्रयास किया था.

इसे भी पढ़े-शादी से इनकार पर मनचले ने युवती से की सरेराह छेड़खानी, घर पर पहुंच कर परिजनों को भी धमकाया

किस तरह बनाते हैं लोगों को शिकार:एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों से संपर्क कर कहीं भी बुलाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे. इसके बाद ब्लैकमेल कर पीड़ित से आरोपी पैसे की डिमांड करते थे. पैसा वसूल करने के बाद आरोपी पीड़ित को छोड़ देते हैं. एसपी देहात ने बताया कि इस तरह के लोगों के संपर्क में ना आए. क्योंकि यह लोग प्रोफेशनल तरीके से इन घटनाओं को अंजाम देते हैं. पकड़े गए दो अभियुक्तों की और भी क्रिमिनल हिस्ट्री जानकारी में आई है. कई मुकदमे दोनों पर पहले से चल रहे हैं. अपराधियों के इतिहास को निकालकर अन्य लोगों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में बिना पार्किंग के चल रही दुकान से लेकर मॉल पर पुलिस की नजर टेढ़ी, अब होगी यह कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details