मथुरा: थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरों को लाखों रुपये के लूट के समानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों लुटेरे जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों में ट्रेनों से लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. आरोपी वसीम की अगले महीने शादी है और वो अपनी होने वाली पत्नी को गहने देने के लिए अपने साथी श्यामलाल के साथ मिलकर ट्रेनों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी को महंगे गहने देना चाहता था, जिसके लिए वह अपने साथी श्यामलाल के साथ मिलकर ट्रेनों में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर गहने और पैसे एकत्रित कर रहा था.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में जो ट्रेनों में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं घट रही थी के बारे में पता लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हमारी टीम लगातार गश्त और चेकिंग कर रही थी.
इसी क्रम में रविवार को हमारे एसएसआई और उनकी टीम ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन लाख से ऊपर के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार के तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी वसीम क्षेत्र के डबरा का निवासी है और इस समय गाजियाबाद में खोड़ा कॉलोनी में रहता है.