मथुरा: निकाय चुनाव के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवारको बैंड-बाजे के साथ कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे. मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्ड के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान नगर पंचायत सीट के लिए कई महिला प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं, ईटीवी भारत ने महिला प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर बात की. इस दौरान संवाददाता के सवालों के जवाब में देने में महिला प्रत्याशी असमर्थ नजर आईं.
पहली प्रत्याशी:-अंबेडकर मोहल्ला के वार्ड नंबर 2 कीबीएसपी पार्टी की प्रत्याशी रजनी चुनावी मैदान में हैं. विकास के मुद्दों को लेकर उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में विकास के नाम पर ही महिलाओं का नेतृत्व करेंगी. लेकिन जनपद की बेसिक जानकारी पूछे जाने पर वह इधर-उधर झांकने लगी. जनपद में कुल विधानसभा और थानों की संख्या भी नहीं बता पाई. इसके अलावा मथुरा नगर निगम में नगर पंचायतों की संख्या भी नहीं बता सकी. लेकिन मथुरा वृंदावन नगर निगम के चुनाव में विकास की बात कही.