मथुरा:निर्विरोध एमएलसी चुनने के बाद भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने दाऊजी व भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए. इस दौरान ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एटा, मथुरा, मैनपुरी और कासगंज का समानांतर विकास होगा. साथ ही वे ग्याला के रूप में बृजवासियों की सेवा करेंगे. गौरतलब है कि एटा जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर दो दिन से हंगामे की स्थिति बनी हुई थी. इसी बीच मंगलवार को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया. इसके अलावा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र को भी खारिज कर दिया गया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह को निर्विरोध चुना गया.
यह भी पढ़ें:CM पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को काशी के विद्वान भेंट करेंगे ये खास उपहार