उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्विरोध चुने गए MLC ओमप्रकाश बोले- कार्यकर्ताओं की प्रार्थना भगवान ने सुन ली - मथुरा न्यूज टुडे

निर्विरोध एमएलसी चुने गए भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह (BJP leader Omprakash Singh) मंगलवार को मथुरा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि उनके बीच का कार्यकर्ता चुनाव जीते.

etv bharat
ओमप्रकाश सिंह,

By

Published : Mar 23, 2022, 6:58 PM IST

मथुरा:निर्विरोध एमएलसी चुनने के बाद भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने दाऊजी व भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए. इस दौरान ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एटा, मथुरा, मैनपुरी और कासगंज का समानांतर विकास होगा. साथ ही वे ग्याला के रूप में बृजवासियों की सेवा करेंगे. गौरतलब है कि एटा जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर दो दिन से हंगामे की स्थिति बनी हुई थी. इसी बीच मंगलवार को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया. इसके अलावा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र को भी खारिज कर दिया गया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह को निर्विरोध चुना गया.

ओमप्रकाश सिंह

यह भी पढ़ें:CM पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को काशी के विद्वान भेंट करेंगे ये खास उपहार

निर्विरोध चुनने के बाद ओम प्रकाश सिंह मथुरा पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता होने के के कारण उन्होंने इतने बड़े चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की है. बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि उनके बीच का कार्यकर्ता चुनाव जीते. ईश्वर ने उनकी ये प्रार्थना सुनी और मैं इतने बड़े चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हो पाया. यह सभी कार्यकर्ताओं के मनोबल, भावनाओं और उनके प्रति श्रद्धा की जीत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details