उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन की हड़ताल, लगाए सरकार विरोधी नारे

यूपी के मथुरा में यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल कर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गंगाराम शर्मा ने बताया कि हम न्यूनतम वेतन, पुरानी पेंशन बहाली आदि के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

By

Published : Jan 9, 2020, 5:12 PM IST

etv bharat
यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन ने की हड़ताल.

मथुरा:अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ता और नेता बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे. यह प्रदर्शनकारी सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहे पर स्थित डिफेंस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीति और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हम एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं.

यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन ने की हड़ताल.

कर्मचारियों का एक दिवसीय हड़ताल

  • जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिफेंस कार्यालय के बाहर यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया.
  • यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 दिन की हड़ताल की.
  • इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

इस दौरान यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गंगाराम शर्मा ने बताया कि हम न्यूनतम वेतन, पुरानी पेंशन बहाली, मृतक आश्रितों को नौकरियां, निजीकरण का विरोध ,सुपरवाइजर पद के लिए वेतन की सीमा निर्धारित करने, सरकार की जनविरोधी नीतियों आदि को लेकर हमारे द्वारा एक दिन की हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी यह मांगे काफी पहले से चली आ रही हैं. जिनका अभी तक कोई निदान नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details