मथुराः धार्मिक यात्रा पर गुरुवार को वृंदावन आए कानून मंत्री ब्रजेश पाठक मथुरा मार्ग स्थित श्रीपाद बाबा गोशाला भी पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीपाद बाबा महाराज के चित्रपट का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद ग्रहण किया. इस दौरान कानून मंत्री पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने नए धर्मांतरण विरोधी कानून के सवाल पर कहा कि विवाह के लिए धोखेबाजी, प्रलोभन देने या जबरन धर्मांतरण कराए जाने के मामलों में इस कानून से काफी अंकुश लगेगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सहमति दी है. वहीं किसान आंदोलन पर कानून मंत्री ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही सार्थक परिणाम निकलेगा.
धर्मांतरण विरोधी कानून की दी जानकारी
जानकारी देते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि दरअसल धर्मांतरण कानून का विश्लेषण जिस ढंग से हुआ है असल में वह है नहीं. कोई भी व्यक्ति यदि गैर धर्म में शादी करता है और शादी करने के बाद उस बहन-बेटी को बीच में छोड़ देता है. उसके बाद परिणाम निकलता है कि जिस महोदय ने शादी की थी वास्तव में जो उनका धर्म है, उसका उल्लेख अपनी होने वाली पत्नी से नहीं किया गया.