उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - मथुरा के प्रभारी मंत्री सतीश महाना

मथुरा के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ( minister satish mahana) ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Viras) से लड़ने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मथुरा के प्रभारी मंत्री सतीश महाना
मथुरा के प्रभारी मंत्री सतीश महाना

By

Published : Aug 10, 2021, 11:03 PM IST

मथुरा: जिला प्रभारी मंत्री सतीश महाना (minister satish mahana) मंगलवार को मथुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. जनपद में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने विकास कार्य समय से पूरे करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना (Uttar Pradesh Industrial Development Minister Satish Mahana) ने मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्य करें. खासकर अधिकारी ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण करते रहें. सरकार की मंशा है कि सभी सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ मिले. अधिकारी निरंतर अपने कार्यालय पर बैठकर जनसुनवाई करें.

इसे भी पढ़ें-गौरीगंज कोतवाल करेंगे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ जांच, MP-MLA कोर्ट का आदेश

उन्होंने कहा कि कोविड-19 (COvid-19) संक्रमण के समय जिले में सराहनीय कार्य किए गए हैं. संभावित तीसरी लहर के प्रति भी जिले में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए. इसके लिए अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए. सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सेवा में सदैव तत्पर खड़ी है. प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की लड़ाई को जल्द से जल्द जीता जाएगा. मंत्री ने कहा कि मथुरा धार्मिक पटल पर विश्व में पहचान बनाए हुए है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details