उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी प्रभारी मंत्री ने दिए दिशा-निर्देश - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी के मथुरा में शुक्रवार को राधा मोहन सिंह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

मथुरा पहुंचे राधा मोहन सिंह.
मथुरा पहुंचे राधा मोहन सिंह.

By

Published : Dec 11, 2020, 10:15 PM IST

मथुराःबीजेपी के यूपी प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह शुक्रवार की देर शाम अलीगढ़ से मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. हालांकि इस दौरान प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह मीडिया से दूरी बनाते दिखे.

आगामी चुनावों की तैयारी में बीजेपी
आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से जमीनी हकीकत जानने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. शुक्रवार देर शाम यूपी प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह मथुरा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक की.

जानी जमीनी हकीकत
राधा मोहन सिंह ने मंडल अध्यक्षों के साथ भी अहम बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी देते हुए आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने जिला पदाधिकारीयों से प्रदेश और केंद्र सरकार की जमीनी हकीकत जानी. उन्होंने पूछा कि क्या गरीबों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है, समय पर सरकार द्वारा दी जा रही सहायता जनता तक पहुंचाई जा रही है या नहीं.

यूपी प्रभारी मंत्री रात्रि में करेंगे विश्राम
यूपी प्रभारी मंत्री आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ही विश्राम करेंगे. इसके बाद शनिवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगे. प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया की शनिवार की सुबह अयोध्या में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details