मथुराःबीजेपी के यूपी प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह शुक्रवार की देर शाम अलीगढ़ से मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. हालांकि इस दौरान प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह मीडिया से दूरी बनाते दिखे.
आगामी चुनावों की तैयारी में बीजेपी
आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से जमीनी हकीकत जानने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. शुक्रवार देर शाम यूपी प्रभारी मंत्री राधा मोहन सिंह मथुरा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक की.