मथुरा:प्रदेश की योगी सरकार ने धर्म नगरी वृंदावन में एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात दी है. चुनाव नजदीक देख विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण की श्रृंखला में सोमवार को रुकमणी विहार कॉलोनी के सेक्टर वन में करोड़ों रुपये की लागात से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से वृंदावन क्षेत्र में अवस्थापना निधि से करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागात से कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं, रुकमणी विहार स्थित गोल चक्कर पर स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का भी मंत्री ने अनावरण किया.
इस दौरान सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रज का चौमुखी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु आते हैं और उनको जो बुनियादी आवश्यकताएं हैं, उसकी यथाशीघ्र व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ब्रज स्वस्थ, ब्रज सुंदर, ब्रज हरा-भरा, ब्रज यह हमारा संकल्प है. इस संकल्प को हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चरितार्थ कर रहे हैं.