उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पच नहीं रहा किसानों के हित का बजट

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Feb 2, 2019, 4:50 PM IST

मथुरा : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद पहुंचे और निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की सुनी समस्या. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है उस बजट में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है. लेकिन विपक्षी पार्टियां इस बजट को पचा नहीं पा रही हैं.

ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना


उन्होंने कहा कि 55 सालों में कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर कालिख पोतेगी. बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर देगी.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि संसद में जब बजट पेश किया जा रहा था राहुल गांधी का चेहरा लटका हुआ था क्योंकि इस बजट से कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां बौखला गई हैं. वहीं कांग्रेस को ईवीएम पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ईवीएम को बहुत अच्छा बताते हैं अगर हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हैं. कांग्रेस की दोहरी मानसिकता हो गई है.


श्रीकांत शर्मा ने कहा इस बजट में 74 हजार करोड़ का तोहफा मोदी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को दिया है. विपक्षी पार्टियां फ्रस्टेशन है और इस बजट को पचा नहीं पा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details