उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: मतदान कर बोलीं जयंत की पत्नी चारु चौधरी- प्रदेश में चाहते हैं बदलाव तो डालें वोट - up election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर जारी मतदान. राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने मथुरा में डाला वोट.

ETV Bharat
जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी

By

Published : Feb 10, 2022, 1:42 PM IST

मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. मथुरा में 5 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. जहां 55 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी मथुरा में कृष्णा नगर स्थित सदानंद विद्यालय में वोट डाला.

इस दौरान चारु चौधरी ने कहा कि जो लोग अपने क्षेत्र में अपने प्रदेश में बदलाव चाहते हैं, वह अपने कीमती मत का प्रयोग जरूर करें. चारू चौधरी ने बताया कि मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि मैं यहां मतदान करने के लिए आई हूं, मैंने अपना मत डाला है.

जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, जानें वजह


चारू चौधरी ने कहा कि सभी जागरूक नागरिक जो अपने क्षेत्र में, प्रदेश में बदलाव चाहते हैं वह भी आएं और अपने मत का प्रयोग करें. वहीं जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में क्या स्थिति नजर आ रही है तो उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता क्या सोचती है और क्या चाहती है यह कुछ समय बाद ही स्पष्ट हो जाएगा.

जनपद मथुरा में 5 विधानसभा सीट बलदेव विधानसभा, छाता विधान सभा, मथुरा वृंदावन विधानसभा, गोवर्धन विधानसभा और मांट विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है. जिसमें मथुरा से कई दिग्गज नेता भी मैदान में हैं. सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details