उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है बीजेपी - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

मथुरा में शिवसेना प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंची शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है.

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी.
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी.

By

Published : Feb 3, 2022, 5:28 PM IST

मथुराः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी और अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा और जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी मथुरा विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह और मांट विधानसभा से उम्मीदवार राजकुमार के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंची. प्रियंका चतुर्वेदी ने यमुनाजी का पूजन करने के बाद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है.

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व का ढोंग करती है. उन्होंने कहा कि केवल वोट पाने के लिए बीजेपी शिवसेना के साथ 25 साल तक साथ रही थी. भाजपा के रग-रग से वाकिफ है. जनता को बताने आए हैं कि इनके भ्रम में बिल्कुल भी न आए और इनको बाहर का रास्ता दिखाना है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नहीं है और न ही सुधारने की कोई मंशा है. यहां बहन-बेटियां और नौजवान भी सुरक्षित नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 10 मार्च के बाद की जाएगी गर्मी शांत

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद में पिछले दिनों एक मंत्री के प्रस्तावों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुलंदशहर की लोगों के सामने हैं. प्रदेश में माहौल खराब हो चुका है. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अब सत्ता से बाहर होंगे. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश में उतारा गया है. इनके पास कुछ काम तो रहा, नहीं बस केवल धर्म बांटने की राजनीति करते हैं, इनके बहकावे में ना आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details