मथुरा :राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां गोवर्धन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान गिरिराज जी के दर्शन कर उत्तर प्रदेश और राजस्थान की खुशहाली व तरक्की की कामना की.
डॉ. पूनियां ने गोवर्धन महाराज के दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की सभी जगहों पर प्रशंसा हो रही है.
उन्होंने दावा किया कि मजबूत कानून व्यवस्था, गोवर्धन महाराज एवं जनता के आशीर्वाद से फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
'अयोध्या में प्रभुराम, काशी में विश्वनाथ मंदिर निर्माण के बाद मथुरा में कान्हा का मंदिर हर हिंदू हृदय की पुकार' राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बताया कि हम सनातनी लोग हैं. अध्यात्म और संस्कृति को मानने वाले लोग हैं. देवी देवताओं से शक्ति अर्जित करते हैं. समाज में उसका निवेश करते हैं.
कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें आज गिरिराज महाराज के दर्शन व सेवा का सौभाग्य मिला. यह ब्रज की शक्ति और भक्ति की भूमि राजनीतिक लोगों को भी ऊर्जा देती है.
बताया कि भरतपुर में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के तमाम मोर्चों की संयुक्त बैठक है. इस पूर्वी राजस्थान में संगठन मजबूत हो. साथ ही आने वाले समय में पार्टी की राजनीतिक ताकत बढ़ें ताकि 7 करोड़ राजस्थान की जनता की लोक कल्याण की सेवा कर सकें. यही मंगल कामना की है.
कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में जिस तरह कानून व्यवस्था बहाल हुई है, लोगों को एक तरीके से संरक्षण मिला है, उससे उत्तर प्रदेश के लोगों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विश्वास बढ़ा है.
'अयोध्या में प्रभुराम, काशी में विश्वनाथ मंदिर निर्माण के बाद मथुरा में कान्हा का मंदिर हर हिंदू हृदय की पुकार' यह भी पढ़ें :मुरादाबाद में अमित शाह बोले- सपा वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे
खासकर मोदी और योगी की लोक कल्याण नीतियों जिनमें लोगों को आवास मिले, उज्वला जनधन जैसी नीतियां शामिल थीं, ने उत्तर प्रदेश के आम मानविकी का जीवन बदल कर रख दिया है'.
उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर राम के मंदिर का निर्माण बड़ी चुनौती थी. 500 वर्षों का संघर्ष था. लाखों लोगों ने बलिदान दिया. उसकी परिणति प्रधानमंत्री के हाथों से भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ. इसी तरह से काशी की तस्वीर बदली.
दूसरी तरफ वैचारिक मुद्दों का समाधान है. तीसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. यह सबसे बड़ी बात है जिसको लेकर लोग जिक्र करते हैं.
वहीं, जब राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया से मथुरा में कृष्ण मंदिर बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नैतिक रूप से तो इन तीन मुद्दों का ही नारा लगता था. हालांकि बहुत सारे अन्य तथ्य भी हैं जो भविष्य के गर्भ में है.
एक आस्तिक हिंदू की मंशा निश्चित रूप से यही है कि जिस तरह राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और काशी की तस्वीर बदली, उसी तरह मथुरा की तस्वीर भी बदले. यह हर हिंदू हृदय की पुकार है, कामना है.
कहा कि जिस तरह इतनी सारी समस्याओं का हल निकला, उसी प्रकार मथुरा में भी कुछ हल जरूर निकलेगा. गोवर्धन पहुंचे डॉ. पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों से राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
इसी का सुखद परिणाम उत्तर प्रदेश में 2022, राजस्थान में 2023 और केंद्र में 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने के साथ दिखाई देगा. डॉ. पूनियां ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश की 72 सीटों की जिम्मेदारी मिली है.
यहां प्रदेश के कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित तरीके से जिम्मेदारी दे दी गई है जो उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई के साथ सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं.