मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की मथुरा सांसद हेमा मालिनी अपने आठ दिवसीय दौरे पर गुरुवार को संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. उन्होंने मथुरा जंक्शन में 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. सांसद ने कहा कि सीएम योगी जी विधानसभा चुनाव 2022 मथुरा से लड़ेंगे तो यह हमारे लिए हिम्मत की बात होगी. पीएम की सुरक्षा पर हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिरकार यह देश के प्रधानमंत्री जी का सवाल है.
सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया को सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है. हमारे प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में बेहद दुखद है. पंजाब में ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: बारिश और हवाओं ने गिराया दिन का तापमान, जानें अपने शहर का हाल