मथुरा: गृहमंत्री अमित शाह मथुरा गोवर्धन रोड पर स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक एवं प्रभारी मतदाता बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंच गए हैं. यहां से वे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद इसके बाद प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता के दोनों हाथों में लड्डू है. ये भारत का भाग्य बनाने वाला चुनाव है. यूपी से भारत का भाग्य का फैसला होता है, अगले पांच साल में यूपी को नंबर 1 बनाएंगे. प्रदेश में हमने गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है. पहले बिजली नहीं आती थी. आज बिजली आती है. बीजेपी पूरे समाज की पार्टी है. बीजेपी ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मथुरा में मतदाता संवाद करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक भी करेंगे. अमित शाह की बैठक को लेकर जिले के अधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की. केंद्रीय मंत्री वहां से बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए गए. यहां पूजन-अर्चन किए. इसके बाद गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या मंदिर स्कूल पहुंचे. यहां मतदाताओं से संवाद कर कहे हैं. इसके बाद आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. फिर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक संगठनात्मक बैठक करेंगे. गृहमंत्री कुंज गलियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के समर्थन में वोट भी मांगेंगे.
मथुरा में होगी संगठनों एवं प्रभारी मतदाता बैठक
शहर के गोवर्धन रोड पर स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक एवं प्रभारी मतदाता बैठक शुरू होने जा रही है. कार्यक्रम का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. संगठनात्मक बैठक दो भागों में होगी. पहले भाग मैं जिले के प्रबुद्ध वर्ग, अधिवक्ता, समाज सेवी, साधु-संत और समाज में अपनी पहचान रखने वाले लोग शिरकत करेंगे. परिसर में 200 लोगों की व्यवस्था बैठने की की गई है.
दूसरे वर्ग में पार्टी के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पहला चरण 10 फरवरी को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी जनपद में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कब्जा करना चाहती है. फिलहाल वर्तमान में बीजेपी के खाते में 4 सीटें हैं. 10 फरवरी को मतदान होना है. इस बैठक के जरिए गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को अपना गुरु मंत्र देंगे.