मथुरा: 15 फरवरी को ब्रज भ्रमण के लिए आए 54 गुजराती श्रद्धालुओं का एक जत्था लॉक डाउन के कारण मथुरा में फंस गया था जो लगातार अपने घर जाने की प्रशासन से मांग कर रहा था. प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बस से गुजरात के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना कर दिया.
54 गुजराती श्रद्धालुओं को प्रशासन ने भेजा घर - लॉक डाउन के दौरान मथुरा में फंसे गुजरात से आए श्रद्धालु
गुजरात से 15 फरवरी को ब्रज भ्रमण के लिए 54 गुजराती श्रद्धालुओं का एक जत्था मथुरा आया था लेकिन अचानक से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन कर दिया गया जिसके कारण 54 गुजराती श्रद्धालु मथुरा में ही फंस गए. गुजराती श्रद्धालु प्रशासन से मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके घर पहुंचाने में मदद करें. जिसका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सभी 54 गुजराती श्रद्धालुओं का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद बस से गुजरात के लिए रवाना कर दिया.
![54 गुजराती श्रद्धालुओं को प्रशासन ने भेजा घर 54 गुजराती श्रद्धालुओं को प्रशासन ने भेजा घर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6835974-488-6835974-1587146427554.jpg)
54 गुजराती श्रद्धालुओं को प्रशासन ने भेजा घर
प्रशासन ने चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद और सभी सरकारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बस से इन श्रद्धालुओं को गुजरात के लिए रवाना कर दिया