उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, एक की मौत - सड़क हादसे में युवक मौत

मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया.

सड़क हादसे में युवक मौत.
सड़क हादसे में युवक मौत.

By

Published : Jun 18, 2020, 4:07 PM IST

मथुरा:जिले केराया थाना क्षेत्र अंतर्गत राम लाला मंदिर के नजदीक उस समय सड़क हादसा हो गया, जब 32 वर्षीय अजीत राया में मिस्त्री को छोड़कर वापस अपने घर के लिए जा रहा था.

सड़क हादसे में युवक मौत.

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने अजीत की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से अजीत को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया.

महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारव गांव के रहने वाले 32 वर्षीय अजीत के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री को छोड़ने के लिए अजीत अपनी बाइक से मिस्त्री को लेकर राया पहुंचा. जब वह मिस्त्री को छोड़कर वापस अपने घर के लिए आ रहा था तो इसी दौरान रामलला मंदिर के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने अजीत की बाइक में टक्कर मार दी, जिसके चलते अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details