उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लोगों का अनोखा प्रदर्शन, जानें लोगों ने क्या की मांग

प्रदर्शन कर रहे किसान गरीब मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. 1973 में पेट्रोल पर कांग्रेस ने 7 पैसे बढ़ाए थे. उस समय अटल बिहारी जी ने संसद तक बग्गी में बैठकर यात्रा निकाली थी.

लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लोगों का अनोखा प्रदर्शन, जानें क्या रहा खास
लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लोगों का अनोखा प्रदर्शन, जानें क्या रहा खास

By

Published : Oct 17, 2021, 4:29 PM IST

मथुरा :देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते विभिन्न राजनीतिक संगठन तो विरोध कर ही रहे हैं, वहीं लोग भी सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा में देखने को मिला. यहां लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लोगों ने गाड़ी को खींचकर और सर पर सिलेंडर रखकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर राहत देने की मांग की गई.

मथुरा में महंगाई को लेकर लोगों ने बिना डीजल पेट्रोल के गाड़ी खींचकर और सिलेंडर को सिर पर रखकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया. केंद्र सरकार के खिलाफ भी की प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें :विधानसभा चुनावों को लेकर क्या बोले मथुरा के व्यापारी, जानिए उनकी बेबाक राय

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि लगातार डीजल-पेट्रोल के साथ रसोई में काम आने वाली चीजों के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. इसके चलते परिवार पालना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने महंगाई को लेकर मौन धारण कर रखा है.

लिहाजा लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. इस महंगाई में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है. वहीं, बिना सब्सिटी के सिलेंडर 900 रुपये से ऊपर हो गया है.

प्रदर्शनकारियों ने बयां किया दर्द

वहीं, प्रदर्शन कर रहे किसान गरीब मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. 1973 में पेट्रोल पर कांग्रेस ने 7 पैसे बढ़ाए थे. उस समय अटल बिहारी जी ने संसद तक बग्गी में बैठकर यात्रा निकाली थी.

बढ़ती पेट्रोल की कीमत पर अपना विरोध जताया था. लेकिन आज वही पेट्रोल 100 रुपये व डीजल 95 रुपये से ज्यादा कीमत पर लोगों को मिला रहा है. अब bjp क्यों मौन है. अगर पेट्रोल की बढ़ती कीमत को वापस नही लेंगे तो लोग उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details