मथुराः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही राजनीति भी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता का विश्वास जीतने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व संसद के मानसून सत्र में नए मंत्रियों का परिचय न करा पाने के बाद अब इसे राजनीतक तूल देते हुए केंद्रीय मंत्रियों को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत जनता के बीच उतार दिया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा आज मथुरा के वृंदावन में जग प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया.
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य केंद्रीय मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों के लिए है. उन्होंने कहा कि नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सदन में पहले दिन प्रधानमंत्री द्वारा स्पीकर और अन्य सदस्यों से उनका परिचय कराया जाता है, लेकिन मानसून सत्र में कांग्रेस और विपक्ष के लोग संसद में परिचय नहीं होने दिया. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि हम सब जनता के बीच में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे, जनता से परिचय करेंगे. उसी क्रम में जन आशीर्वाद यात्रा का पहला दिन है और आज मथुरा वृंदावन में आकर वह श्रीबांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.
कंद्रीय मंत्री ने सपा पर किया तंज
समाजवादी पार्टी के जन आक्रोश यात्रा पर पूछे जाने पर बीएल वर्मा ने तंज करते हुए कहा कि 2022 में जनता के बीच आशीर्वाद काम आएगा, आक्रोश नहीं. उन्होंने कहा कि अब जन आक्रोश का समय नहीं हैं बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने का समय है. वही किसान आंदोलन पर कहा कि तथाकथित कुछ लोगों को छोड़कर के आम किसान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से खुश है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है. वह रास नहीं आ रहा है कुछ लोगों को.