उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हम जनता का सुझाव लेकर तैयार करते हैं घोषणा पत्र : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी द्वारा मथुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर लोगों का सुझाव जानने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Jan 7, 2022, 5:09 PM IST

मथुरा : UP Assembly Election 2022 :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कमर कस ली गई है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही हैं, तो वहीं सभाएं कर लोगों को रिझाने का भी प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- हम जनता का सुझाव लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करते हैं, ताकि जनता के सुझाव जानकर ही हम सरकार आने पर अपना शासन चला सकें. वहीं, योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बचते हुए नजर आए.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जो घोषणा पत्र है, यानी पार्टी का जो घोषणा पत्र बनेगा, उसको हमने संकल्प पत्र का भी कई बार नाम दिया है. इस घोषणापत्र के लिए सुझाव लेने को लेकर आज एक बैठक की गई. इसमें सुझाव पेटिका भी रखी गई. जिन लोगों को भी अपने सुझाव देने थे, वह लिखकर भी अपना सुझाव दिए. इसमें हर वर्ग के यहां लोग थे. व्यापारी वर्ग, साधु-संत समाज व सामाजिक संगठनों के लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं. यह सुझाव हम लखनऊ में संतुलन करेंगे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

उन्होंने कहा- हमारी घोषणा पत्र बनाने की एक समिति है. सुरेश खन्ना जी की अध्यक्षता में उसकी सदस्य कांता कर्दम भी यहां पर आई हुई हैं. मैं संचालन समिति की बैठक लेने आया था, तो मैं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो गया. उनका कहना था, हम जनता का सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करते हैं, ताकि हम जब सरकार में आए तो जनता की इच्छाओं के अनुरूप शासन चलाएं. वही, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बचते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार

दरअसल, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक दल पुरजोर प्रयास कर रहे हैं कि वह किसी भी तरह से जनता को अपनी ओर लुभा सकें. इसी क्रम में भाजपा द्वारा मथुरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सुझाव जानने का प्रयास किया गया है. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोगों के सुझाव जाना और सरकार आने पर उन्हीं सुझावों के आधार पर सरकार चलाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details