मथुरा: केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन और पूजा अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास दो बुलडोजर हैं. इनमें से एक से सड़क निर्माण सहित विकास के काम आता है तो दूसरा अपराधियों और अवैध रूप से धन इकट्ठा करने वालों पर शिकंजा कसता है.
केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था को उत्तर प्रदेश के अब तक के इतिहास में स्वर्ण युग बताया. उन्होंने कहा यूपी में योगी सरकार के आते ही काफी बदलाव हुए हैं. अपराध पर अंकुश लगा है. जबकि हर स्तर पर हर जिले का विकास भी हो रहा है.