मथुरा:जिले के गांव पांडवा स्थित माइनर बम्बे में अज्ञात महिला का शव तैरते हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम्बे से शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को बम्बे में फेंका गया है.
मथुरा: महिला का शव बम्बे में मिला तैरता, हत्या की आशंका - मथुरा का राया थाना क्षेत्र
यूपी के मथुरा स्थित माइनर बम्बे में अज्ञात महिला का शव तैरते हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. वहीं फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
घटना जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पांडवा की है .जैसे ही ग्रामीणों ने शव बम्बे में तैरता हुआ देखा, तो आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त करने का प्रयास करने लगी. काफी देर तक प्रयास करने के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच में जुट गई. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है.