उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक घायल - मथुरा में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

यूपी के मथुरा में अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. हादसा होने के बाद जाम लग गया.

अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

By

Published : Jul 4, 2020, 10:36 PM IST

मथुरा:जिले के हाई-वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा वैली के पास एक सड़क हादसा होने से टल गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर ईंट से भरे हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. वहीं इस घटना के कारण हाई-वे पर लंबा जाम लग गया.

ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत
दरअसल चालक अशोक अपने ट्रैक्टर में ईंट भरकर ले जा रहा था, जब वह हाई-वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH-2 राधा वैली के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया, उसमें रखी हुईं सारी ईंट हाई-वे पर फैल गईं. इसके कारण घंटों राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पुलिस ने जाम खुलवाया
टायर फट जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से ईंट हटाकर जाम खुलवाया. गनीमत रही कि जिस समय ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत हुई, उस समय आसपास और कोई वाहन या राहगीर नहीं था. इस घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details