मथुरा :सुरीर थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के नजदीक 65 वर्षीय मानसिंह अपनी साइकिल से किसी कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. इससे मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही मान सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर कार चालक कार को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें :राज्य के कैबिनेट मंत्री समेत परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव
कार चालक कार छोड़ भागा
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मानसिंह को अस्पताल भिजवाया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही मान सिंह ने दम तोड़ दिया.
नहीं थम रहे सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की लापरवाही के चलते रोजाना हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. फिलहाल मान सिंह के मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.