मथुरा:जिले मेंगुरुवार की देर शाम वृंदावन कोतवाली क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे (Vrindavan Kotwali Kshetra Yamuna Express) के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जयपुर से अलीगढ़ खैर आ रहा एलपीजी कैप्सूल कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. टैंकर में फंसे चालक को रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ.
अनियंत्रित कैंटर Yamuna Expressway पर पलटा - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में एक कैंटर अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर अचानक पलट गया. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस-वे (Vrindavan Kotwali Kshetra Yamuna Express) के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एलपीजी गैस से भरा हुआ कैप्सूल कैंटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद जेसीबी की सहायता से एलपीजी गैस से भरा हुए कैप्सूल कैंटर को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि एलपीजी कैप्सूल कैंटर पलटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कैंटर में फंसे चालक को निकलवाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कैंटर (up17AT2791) जयपुर से अलीगढ़ खैर एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहा था, तभी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. एक चालक घायल हुआ है. कैंटर जयपुर से अलीगढ़ की ओर जा रहा था. अगर एलपीजी गैस का रिसाव हो जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, चारपाई से बांधकर परिजनों ने किया यूं स्वागत