मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र में शनिवार को आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक ट्रॉला ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर पिता, बेटा और चाचा सवार थे. जहां हादसे में चाचा और भतीजे की मौत (Uncle nephew died in accident) हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी ट्रॉला चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
गौरतलब है कि जनपद में पिछले 2 दिन से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तो वहीं राजू चौधरी पुत्र जसवंत चौधरी अपने भाई के साथ किसी काम के लिए जा रहे थे. तभी 10 वर्षीय भतीजा चिराग चौधरी भी बाइक पर सवार हो गया. इस दौरान तेज रफ्तार से चल रही बाइक की ट्रॉला से टक्कर हो गई. हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.