मथुरा :वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव मार्ग के समीप उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार दो युवक इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
आनन-फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें :बागपत: यूपी पुलिस का फर्जी सिपाही गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखा करता था वसूली
बताया जाता है कि हादसा वृंदावन पानीगांव मार्ग पर घटित हुआ. गिरधारी मंदिर के समीप गौरानगर कॉलोनी निवासी उस्मान (27) अपने दोस्त शशि (24) के साथ बाइक पर सवार होकर पानीगांव जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद जहां दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने शशि को आगरा व उस्मान को मथुरा रेफर कर दिया. यहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.