मथुराःजमुनापार थाना क्षेत्र के गांव रावल के पास उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत - two died in mathura
यूपी के मथुरा में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक पर जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीसरे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है.
ट्रक छोड़ चालक हुआ फरार
बता दें कि रिंकू और विवेक निवासी नगला काजी दोनों बाइक से अपने घर से चक्की पर से आटा लेने के लिए निकले थे. रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में 21 वर्षीय मूलचंद पुत्र पप्पू निवासी गांव रावल, 22 वर्षीय रिंकू पुत्र पप्पू निवासी नगला काजी की मौत हो गई.
वहीं विवेक पुत्र द्वारिका निवासी नगला काजी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक ट्रक छोड़कर मोके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है.