मथुरा: गोवर्धन परिक्रमा के लिये आये दो युवकों की मथुरा स्थित राधा कुंड डूबने से मौत हो गई. प्रशासन की तरफ से इस कुंड के पास कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके चलते परिक्रमा करने आ रहे श्रद्धालुओं की कुंड में डूबने से मौत हो रही है. गोवर्धन के राधा कुंड में हाथरस से आये श्रद्धालु कृष्णा और लखन की कुंड में स्नान करते वक्त डूबने से मौत हो गई.
मथुरा: गोवर्धन परिक्रमा के लिए आये दो युवक कुंड में गिरे, दोनों की मौत - मथुरा में कुंड स्नान के दौरान दो युवक की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को गोवर्धन परिक्रमा के लिये आये दो युवकों की राधा कुंड में स्नान करते वक्त डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत
कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत-
- ताजा घटना गोवर्धन के राधा कुंड की है.
- 16 वर्षीय कृष्णा और 17 वर्षीय लखन अपने मित्र आकाश के संग गोवर्धन में परिक्रमा देने आये थे.
- परिक्रमा के बाद तीनों दोस्त राधा कुंड में स्नान करने लगे.
- स्नान करते वक्त ही कृष्णा और लखन की गहरे पानी में डूबने गए.
- प्रशासन की ओर से कुंड पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.
- दोनों मृतक हाथरस के बेरिया के नगला के रहने वाले हैं.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
Last Updated : Aug 11, 2019, 10:29 PM IST