उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना नदी में डूबे दो युवक, एक की बची जान एक लापता - yamuna river mathura

मथुरा जिले के वृंदावन में रविवार को चमुंडा घाट पर हादसा हो गया. यमुना नदी में नहाने गए दो युवक नदी में डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक युवक को बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

यमुना में डूबे दो युवक
यमुना में डूबे दो युवक

By

Published : Aug 9, 2021, 12:18 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार को चामुंडा घाट पर यमुना स्नान करने पहुंचे दो युवक नदी में डूब गए. जिनमें से एक युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसका दोस्त गहरे पानी में समा गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

बता दें, अलीगढ़ निवासी 23 वर्षीय अंकित ने बताया कि वह और उसका दोस्त 24 वर्षीय गौरीशंकर उर्फ गोपाल अपनी बाइक से अमावस्या पर वृंदावन में मंदिरों के दर्शन व परिक्रमा करने आए थे. हम लोग यहां पर घूमने के लिए आए थे. जब हम यहां से लौट रहे थे तो प्रेम मंदिर के पट बंद होने का समय हो गया था. जिसके चलते हम लोग यहां यमुना में स्नान के लिए आ गए. मेरा दोस्त स्नान करते समय थोड़ा मस्ती करते हुए मेरा पैर खींचने लगा. मुझे लगा शायद उसका पैर फिसल गया है. ऐसे हम दोनों ही डूबने लगे. हम दोनों डूबते-डूबते काफी गहरे पानी में चले गए. मेरे हाथ में झाड़ी आ गई और मैं उसे पकड़कर नदी से बाहर आ गया, लेकिन मेरे दोस्त का कुछ पता नहीं चल सका. काफी देर हो चुकी है और उसका कोई पता नहीं चल सका है.

यमुना में डूबे दो युवक
इसे भी पढ़ें-झांसी में ऊफान पर बेतवा नदी : बांधों से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, कई इलाकों में बाढ़ का अलर्टपहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, धर्म नगरी वृंदावन में भी बढ़े जलस्तर के कारण यमुना नदी उफान पर है. हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी का असर अब धर्म नगरी वृंदावन में पूरी तरह से दिखाई देने लगा है. आम दिनों में घाटों से काफी दूर बहने वाली यमुना अब घाटों पर हिलोरें मार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details