मथुराःआज का युग निश्चित रूप से मोबाइल (Mobile) का है. ऐसे में बच्चे-बच्चे की हाथ में मोबाइल फोन आ गया है. मगर मोबाइल में डूबे लोगों के लिए किस हद तक ये खतरनाक बन सकता है ये देखने को मिला उत्तर प्रदेश मथुरा के कासगंज रेलवे ट्रैक पर, जहां पबजी गेम (PUBG game) खेलने में डूबे दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.
बता दें कि मामला यमुना पार थाना क्षेत्र मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक का है. जहां शनिवार की सुबह दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG का मजा ले रहे थे कपिल और गौरव, ट्रेन से कटकर हुई मौत
पबजी खेल रहे दो किशोरों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत. कान में ईयरफोन व रेलवे ट्रैक पर बैठकर दी मौत को दावत. जान का दुश्मन बना मोबाइल.
कान में ईयरफोन और हाथ में पबजी बनी मौत की वजह
दरअसल, कपिल और गौरव दो किशोर कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे कि तभी मथुरा से कासगंज की ओर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. जहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- विपक्ष पर जमकर बरसे मेघवाल, बोले- ये दो मुही लोग कभी जनेऊ धारण करते तो कभी करते हैं हिंदूत्व की आलोचना
इस बाबत यमुनापार थाना अध्यक्ष शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक लक्ष्मी नगर के रहने वाले थे और शनिवार को कपिल और गौरव कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में पप जी गेम खेल रहे थे तभी दोनों मथुरा से कासगंज की ओर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं मृतक के पिता राहुल ने बताया कि कपिल और गौरव दोनों दोस्त थे और शनिवार को दोनों टहलने के लिए निकले थे. वहीं दूसरे मृतक के पिता संजय नागर ने बताया कि सुबह दोनों बच्चे दौड़ लगाने के लिए घर से निकले थे. मालूम पड़ा कि गेम खेलते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप