मथुरा: बरसाना क्षेत्र के गोवर्धन रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार का अचानक दरवाजा खुलने से कार सवार दो सगे भाई बाहर सड़क पर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवकों को उपचार लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कार सवार लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और वे बरसाना और गोवर्धन में दर्शन करने के लिए आए थे.
चलती कार का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरे दो सगे भाई - mathura news
दिल्ली निवासी दो सगे भाई चलती कार की खिड़की खुलने से सड़क पर गिर गए. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार परिवार दिल्ली से बरसाना और गोवर्धन (मथुरा) दर्शन करने आए थे.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है
दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर दर्शन के लिए बरसाना और गोवर्धन आया था. जब परिवार बरसाना से दर्शन कर गोवर्धन के लिए जा रहा था, इसी दौरान कार की खिड़की का नट खुल गया और खिड़की खुल गई, इससे किनारे बैठे दोनों सगे भाई अंशु गुप्ता (25) और सचिन गुप्ता (23) कार से नीचे सड़क पर जा गिरे. चालक ने कार रोककर दोनों घायल भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत रही कि जिस समय दोनों युवक कार से सड़क पर गिरे, उस समय पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.