मथुरा: जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों दोस्त राजस्थान डीग भरतपुर के लिए जा रहे थे.
राजस्थान के रहने वाले थे युवक. इसे भी पढ़ें :पुलिसकर्मियों पर लगा युवक की हत्या का आरोप, कार्रवाई की मांग
क्या है पूरा मामला
राजस्थान डीग भरतपुर निवासी सूरज की आगामी 30 अप्रैल को शादी होने वाली थी. सूरज अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए दोस्त हीरा के साथ मथुरा आया था. रविवार शाम दोनों दोस्त शादी के कार्ड बांटकर वापस जा रहे थे. कोसीकला थाने के पास हाईवे पर ईदगाह के समीप ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी.
घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.