मथुरा : कहते हैं जरा सी लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी में दो साल की बच्ची निधि ने कीड़े मारने वाली दवाई पी ली. इससे मासूम के माता-पिता परेशान हो गए. आनन-फानन में बच्ची के माता-पिता उसे जिला अस्पताल मथुरा लेकर गए.
मथुरा : दो साल की बच्ची ने पी कीड़े मारने वाली दवाई - मथुरा जिला अस्पताल
हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी में दो साल की बच्ची निधि ने कीड़े मारने वाली दवाई पी ली. आनन-फानन में बच्ची के माता-पिता उसे जिला अस्पताल मथुरा लेकर गए.
कीड़े मारने वाली दवाई बच्ची ने पी
मामला हाईवे थाना क्षेत्र के गांव अडूकी का है, जहां श्रीचंद की दो साल की बेटी निधि ने अपने पास पड़ी हुई कीड़े मारने की दवाई की बोतल से खेलते खेलते उसे खाने की चीज समझ कर पी ली. कुछ समय बाद जब श्रीचंद ने देखा कि निधि ने कीटनाशक दवाई पी ली है तो वो परेशान हो गए. आनन-फानन में श्रीचंद ने निधि को उल्टियां कराईं. इसके बाद उन्होंने उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद निधि की हालत बेहतर है.