वृंदावन: कोतवाली इलाके के रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट हॉस्पिटल के पास में सीवर की पाइप लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा था. खुदाई करते वक्त मिट्टी ढह जाने से दो मजदूर 20 फीट गहरे गड्ढे में दब गए थे. जबतक लोग दोनों को बाहर निकालते तबतक उनकी मौत हो चुकी थी.
वृंदावन: खुदाई के दौरान 20 फीट गहरे गढ्ढे में दबे दो मजदूर, मौत - ram krishna mission trust
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में मिट्टी ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों मजदूर 20 फीट गहरे गड्ढे में काम खुदाई का काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी ढह गई और दोनों गढ्ढे में दब गए. दोनों मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई, इस दौरान एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हो गया.
मि़ट्टी के ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई
जानिए क्या है पूरा मामला
- वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट हॉस्पिटल के पास सीवर पाइप लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा था.
- 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसमें दो मजदूर नीचे काम कर रहे थे.
- अचानक मिट्टी के ढह जाने से मजदूर दब गये.
- मजदूरों के दब जाने से ट्रस्ट में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया.
- ठेकेदार ने मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की. जिसमें एक मजदूर का सर धड़ से अलग हो गया.
- साथी मजदूरों ने ट्रस्ट में काफी समय तक हंगामा किया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे मजदूरों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी.