वृंदावन: कोतवाली इलाके के रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट हॉस्पिटल के पास में सीवर की पाइप लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा था. खुदाई करते वक्त मिट्टी ढह जाने से दो मजदूर 20 फीट गहरे गड्ढे में दब गए थे. जबतक लोग दोनों को बाहर निकालते तबतक उनकी मौत हो चुकी थी.
मि़ट्टी के ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई