मथुरा/ बदायूं:जनपद मथुरा के गोवर्धन में खरपतवार निकालने गई चार महिलाओें पर आकाशीय बिजली गिर(Lightning fell on four women) गई. इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक महिलाओं के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैनी मोहल्ला निवासी चार महिलाएं खेत पर खरपतवार निकालने के लिए गई थी. तभी तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचाव करने के लिए चारों महिलाएं एक पेड़ के नीचे बैठ गई. इस बीच अचानक आसमान से बिजली कड़कड़ाती हुई महिलाओं के ऊपर गिर गई. इससे मौके पर ही माया देवी (36) और नत्थो देवी( 38) की मौत हो गई जबकि अन्य दो महिलाएं जसोदा और राजन गंभीर रूप से झुलस गई. घटना को देखते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भागते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची महिलाओं ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र ने बताया कि हम खेतों पर काम कर रहे थे तभी हमें अचानक से बिजली गिरने की आवाज आई. मौके पर पहुंचकर देखा कि 4 महिलाएं जमीन पर पड़ी हुई थी जिनमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. तो वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई थी. हमने इनके परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी.
बिजली गिरने से दो महिलाओं और पांच भैंसो की मौत, दो महिलाएं गंभीर - चार महिलाओें पर आकाशीय बिजली गिरी
मथुरा में खेत में काम कर रही चार महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई. वहीं, बदांयू में पांच भैसों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई.
वहीं, बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसई में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच भैंसों की मौत हो गई. ग्राम बसई निवासी टीटू और राम बल्लभ की पांच भैंसे गांव के बाहर बने घेर( पशुओं के रहने की जगह) में पेड़ के नीचे बंधी हुई थी. बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भैंसो पर गिर गई. जिससे पांच भैसों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है. ग्रामीणों के मुताबिक राम बल्लभ की तीन और टीटू की दो भैंसो की मौत हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप